नई दिल्ली। दिल्ली के सागरपुर इलाके में पुलिस अधिकारी बताकर एक व्यक्ति को ठग लिया है। पुलिस के अनुसार पीड़ित ने शिकायत में बताया है कि बिटकॉइन में निवेश से जुड़े एक मामले की छानबीन के नाम पर एक व्यक्ति से लूपपाट का शिकार हो गया है। शिकायतकर्ता ने बताया कि एक जालसाज ने खुद को साइबर थाना पुलिस के अधिकारी के रूप में परिचय देते हुए ठगी की घटना को अंजाम दिया। इस मामले में 4 पुलिसकर्मियों को संलिप्त होने की भूमिका का खुलासा हुआ है।