नई दिल्ली। दिल्ली के सीलमपुर इलाके में एक शख्स ने पिता-बेटी के पवित्र रिश्ते को शर्मसार कर दिया। सौतेले पिता ने नाबालिग बेटी को अपनी हवस का शिकार बनाया। कई बार घर के अंदर उसके साथ दुष्कर्म किया, किसी को कुछ भी बताने पर काट डालने की धमकी दी। 13 वर्षीय पीड़िता की शिकायत पर सीलमपुर थाना पुलिस ने दुष्कर्म, पाक्सो समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता अपने परिवार के साथ दिल्ली के सीलमपुर थाना क्षेत्र में रहती है। सात वर्ष पहले उसकी मां ने पति को तलाक देकर दूसरे शख्स से शादी कर ली थी। पीड़िता के परिवार में मां, एक छोटी बहन व सौतेला पिता है। पीड़िता इलाके के एक स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ाई करती है। दिसंबर 2022 को पीड़िता की मां छोटी बेटी के साथ बाजार से सामान लेने के लिए गई थी, पीड़िता अपने सौतेले पिता के साथ घर पर थी। पीड़िता गुमसुम रहने लगी, मां ने दबाव डालकर जब इसकी वजह पूछी तो पीड़िता ने सौतेले पिता की करतूत के बारे में बताया। महिला ने मामले की सूचना पुलिस को दी।