— पंजाबी बाग पुलिस ने किया है गिरफ्तार
— बुज़ुर्ग महिलाओं को बनाता था निशाना
— कई सालों से दे रहा था वारदातों को अंजाम
नई दिल्ली,17 मार्च। शराब की तस्करी करने वाले एक शख्स ने शीघ्र पैसा कमाने के लालच में बैंको के आसपास बुजुर्ग महिलाओं को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया, लेकिन यह शायद यह बात भूल गया था कि कानून के हाथ लम्बे होते हैं। पंजाबी बाग पुलिस ने झपटमारी और वाहन चोरी के डेढ़ दर्जन मामलों में वांछित एक ऐसे ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी पिछले पांच सालों से पुलिस की आंखों में धूल झोंकता घूम रहा था। फर्श बाजार इलाके में में छिपकर रह रहा था।
पुलिस ने इसके पास से दर्जनों बाइक और चोरी का सामान बरामद किया है। फिलहाल पुलिस इसे पूछताछ कर गिरोह के बाकि सदस्यों की तलाश कर रही है। पकड़े गए इस शातिर अपराधी की पहचान राजेश के रूप में की गई है।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त वी रंगनाथन ने बताया कि पंजाबी बाग पुलिस ने सूचना के आधार पर पंजाबी बाग इलाके से राजेश को गिरफ्तार किया। राजेश पंजाबी बाग थाने का घोषित अपराधी है। पिछले पांच सालों से पंजाबी बाग पुलिस इसकी तलाश कर रही थी। पुलिस पूछताछ में इसने बताया कि वो पहले शराब की तस्करी करता था। पंजाबी बाग पुलिस ने तस्करी के आरोप में इसकी तलाश तेज कर दी, तो पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए इसने झपटमारी की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया। चोरी की बाइक से वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बाइक बेच देता था। पुलिस की नजर से बचने के लिए वो फर्श बाजार में किराए के मकान में रहता था और बैंकों के सामने झपटमारी की वारदात को अंजाम देता था। अधिकतर वो बुजुर्ग महिलाओं को निशाना बनाता था। इसके उपर चोरी,झपटमारी के डेढ़ दर्जन मामले दर्ज है।