नई दिल्ली।दिल्ली के आरके पुरम इलाके में बस की चपेट में आने से 30 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त शख्स सड़क पार कर रहा था जब उसे डीटीसी बस ने टक्कर मार दी। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दिल्ली पुलिस के मुताबिक सुबह करीब 8 बजे हादसे की जानकारी मिली, जिसके बाद मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।