फरीदाबाद। बल्लभगढ़ में विजय नगर के पास खाली प्लाट में युवक का शव पड़ा मिला। मृतक की उम्र करीब 25 साल है। बताया जा रहा है कि ईंट-पत्थरों से सिर कुचलकर उसकी हत्या की गई है। चेहरा भी बिगाड़ने का प्रयास किया गया। मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वहीं इससे पहले पलवली गांव में मंगलवार सुबह पड़ोसी परिवार के बीच झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बढ़ा कि चाकूबाजी शुरू हो गई। इसमें पांच लोग घायल हुए, लेकिन एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गंभीर रूप से घायल हुए युवक ने दम तोड़ दिया। गांव में तनाव देखते हुए काफी पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं। दोनों पक्षों को शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है। गांव में रहने वाले तुलेराम और विद्या देवी के परिवार के बीच सोमवार शाम किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। तब आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर दोनों को शांत करा दिया। मंगलवार सुबह फिर से तू-तू-मैं-मैं शुरू हो गई। पहले महिलाएं भिड़ रही थी, लेकिन फिर दोनों ओर से पुरुष निकल आए।