धुत्त पुलिसकर्मी की गोली से बालक की मौत

Must read

 — पुलिसवाले ने नशे में हंगामे के बाद चलाई गोली
— आरोपी क्राइम ब्रांच में तैनात, गिरफ्तार किया गया
— मुखर्जी नगर में मातम में बदला शादी समारोह
— घटना के समय डीजे पर डांस कर रहा था बालक
नई दिल्ली,12 मार्च। राजधानी के मुखर्जी नगर इलाके में बीती रात शराब और वर्दी के नशे में धुत्त दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल ने शादी के मंडप में घुसकर न केवल हंगामा किया बल्कि वहां पर फायरिंग तक कर डाली। पुलिस वाले की बंदूक से निकली गोली डीजे पर डांस कर रहे एक बारह साल के बच्चे को जाकर लग गई। बच्चे को तत्काल ही निकट के अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उस एमृत घोषित कर दिया। हंगामे की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने इस आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए इसे गिरफ्तार कर लिया है। शादी के समारोह में हुई इस घटना के चलते वहां पर मातम पसर गया था। वारदात का शिकार हुए बच्चे की पहचान बारात में आये तरुण ( 12 ) के रूप में की गई है। आरोपी कांस्टेबल जय बाबा दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा में तैनात है और वहां पर बिना किसी आमंत्रण के पार्किंग के झगड़े को निबटाने पहुंचा था। इस बारे में दिल्ली पुलिस के एसीपी आस मौहम्मद ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
 जानकारी के मुताबिक घटना रविवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे की है।
पुलिस को सूचना मिली कि मुखर्जीनगर इलाके में चल रहे शादी के एक समारोह में हुई फायरिंग में एक बच्चे को गोली लग गई है जिसे तत्काल ही आईएसबीटी के पास स्थित सुश्रुत ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना कि जानकारी पाते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई बताया जाता है कि पार्किंग को लेकर हुआ मामूली विवाद देखते ही देखते इतना बढ़ गया था कि यह पुलिस वाला शादी समारोह में घुस गया और हंगामा मचाते हुए इसने कई राउंड फायरिंग कर डाली। बताते हैं कि कांस्टेबल की बंदूक से निकली गोली शादी में चल रहे डीजे पर डांस कर रहे एक बारह साल के बच्चे को जा लगी। शादी में मौजूद लोगों ने हंगामा कर रहे इस पुलिसवाले को पकड़ लिया और इससे इसकी बंदूक छीन ली। बताया जाता है कि शादी मुखर्जी नगर के ढक्का गांव में चल रही थी। बारात में आये लोग डीजे की धुन पर थिरक रहे थे कि तभी दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच में तैनात कांस्टेबल जय बाबा जोर जोर से चिल्लाता हुआ वहां पहुंचा और गाली गलौज करते हुए हंगामा करने लगा। लोगों का आरोप है कि इस कांस्टेबल ने वहां अपनी बंदूक निकाल कर तीन राउंड फायरिंग कर डाली, जिसके चलते शादी समारोह में अफरा तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया और उससे घटना में प्रयुक्त बंदूक भी बरामद कर ली। इस वारदात के चलते शादी समारोह में मातम का माहौल बन गया और हर कोई गमगीन हो गया।
 

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article