-काफी देर तड़पने के बाद युवक की मौत
–निहाल विहार इलाके का है मामला
नई दिल्ली, 09 मार्च। पश्चिमी जिले के निहाल विहार इलाके में लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया। बताया जाता है कि युवक काफी देर तक उसी अवस्था में तड़पता रहा। जहां बाद में उसने दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सूरज(21) नामक युवक चंद्र विहार इलाके में रहता था। वह बाहरी जिले स्थित एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। सूचना के मुताबिक सूरज गुरूवार की रात पैदल घर लौट रहा था। निहाल विहार स्थित चैरिटेबल अस्पताल के पास पहुंचा ही था कि कुछ बदमाशों ने उसे रोक लिया और लूटपाट करने लगे। विरोध किया तो बदमाशों ने उस पर चाकू से कई वार कर दिया और वहां से फरार हो गए। युवक उसी अवस्था में वहां तड़पता रहा। ज्यादा खून बह जाने से उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।