— चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन की है घटना
— सवेरे हुई घटना से स्टेशन पर अफरा तफरी
— मानसिक रूप से परेशान है पीड़ित युवक
— मौके से नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
नई दिल्ली, 02 मार्च। राजधानी के चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन पर आज सवेरे उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक शख्स ने अचानक से मेट्रो ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। दरअसल इस शख्स ने जहांगीरपुरी की ओर जाने वाले प्लेटफार्म पर ठीक उस समय छलांग लगा दी, जब सामने से एक ट्रेन आ रही थी, ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाने की भी काफी कोशिश की, लेकिन इसके बावजूद भी यह शख्स ट्रेन की चपेट में आ गया। इस शख्स को तत्काल ही निकट के एक अस्पताल ले जीता गया जहां गहन जाँच पड़ताल के बाद डाक्टरों ने इसे मृत घोषित कर दिया।आत्महत्या करने वाले इस शख्स की पहचान विनोद कुमार ( 35 ) के रूप में की गई है। इस बारे में एडिशनल डीसीपी क्राइम एंड रेलवे भैरो सिंह गुर्जर ने बताया कि पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट तो बरामद नहीं हुआ है, लेकिन मेट्रो स्टेशन पर मौजूद लोगों के मुताबिक इस शख्स ने प्लेटफार्म से ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस मामला दर्ज कर तफ्तीश कर रही है।
जानकारी के मुताबिक घटना आज सवेरे करीब साढ़े सात बजे की है। चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन पर सब कुछ सामान्य की तरह ही चल रहा था, प्लेटफार्म पर खड़े लोग जहांगीरपुरी की ओर जाने वाली ट्रेन का इंतज़ार कर रहे थे। जैसे ही सामने से ट्रेन आई वसे ही अचानक से एक शख्स ट्रेन के आगे कूद गया। पुलिस के मुताबिक़ इस ट्रेन के ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक मारने की भी काफी कोशिश की लेकिन इसके बावजूद भी यह शख्स ट्रेन से टकरा गया। अचानक से इस शख्स के ट्रेन के आगे कूदने से पुरे पेल्त्फर्म पर अफरा तफरी मच गई। तत्काल ही मौके पर पहुंचे सुरक्षा गार्ड ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई। गंभीर रूप से घायल इस शख्स को तत्काल ही निकट के अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने इसे मृत घोषित कर दिया। काफी खोजबीन के बाद इस शख्स की पहचान उत्तर प्रदेश के बनारस में रहने वाले विनोद कुमार के रूप में की गई है। पुलिस के मुताबिक ऐसा लगता है कि जैसे यह शख्स मानसिक रूप से परेशान चल रहा थ ओर इसी परेशानी के चलते इसने मेट्रो ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ओर इसके परिजनों को सूचित करने कि कोशिश की जा रही है। पुलिस ने उक्त स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी सुरक्षित कर ली है ताकि सभी पहलुओं की जाँच की जा सके। बतया जाता है की विनोद किसी निजी कंपनी में काम करता था।