नई दिल्ली, 29 फ़रवरी। राजधानी दिल्ली पर एक बार फिर किसी आतंकी वारदात का साया मंडरा रहा है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक सूचना के बाद आतंकी संगठन लश्कर ए तैय्यबा से जुड़े दो संदिग्ध आतंकियों को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने पकड़े गए इन दोनों आतंकियों के पास से कुछ अहम दस्तावेजों के अलावा विस्फोटक पदार्थ भी बरामद किया है। फिलहाल स्पेशल सेल से जुड़ा कोई भी अधिकारी कुछ भी बताने के लिए तैयार नहीं है। आशंका जताई जा रही है की पकड़े गए लश्कर के यह दोनों कथित आतंकी कई आतंकी घटनाओं में शामिल रह चुके हैं। पुलिस फिलहाल पकड़े गए दोनों आतंकियों से सघनता से पूछताछ कर रही है।
— नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से हुई है गिरफ्तारी
— आतंकियों से कई दस्तावेज़ और विस्फोटक बरामद
— स्पेशल सेल ने किया है गिरफ्तार
— सेल कि टीम कर रही है दोनों से पूछताछ
जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को खबर मिली थी कि किसी आतंकी वारदात को अंजाम देने के इरादे से लश्कर ए तैय्यबा से जुड़े दो आतंकी नई दिल्ली स्टेशन पर आने वाले है, जो किसी शख्स से मिलने वाले हैं। बस इसी सूचना पर काम करते हुए स्पेशल सेल की एक टीम ने स्टेशन पर डेरा जमा लिया और एक सटीक सूचना पर इन दोनों कथित आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए इन दोनों आतंकियों के नाम और ठिकाने फिलहाल पता नहीं लग पाए हैं। सेल से जुड़े सूत्रों के मुताबिक पकड़े गए इन दोनों आतंकियों के सामान की तलाशी लेने पर इनके पास से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज़ और विस्फोटक पदार्थ बरामद किये गए हैं। पुलिस पकड़े गए इन दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि आखिर यह किस्से और कब मिलने वाले थे। और आखिर इनकी योजना दिल्लीमें किस वारदात को अंजाम देने वाले थे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पकड़े गए आतंकियों के निशाने पर दिल्ली के कई महत्वपूर्ण ठिकाने भी हो सकते हैं।