नई दिल्ली, 27 फ़रवरी। राजधानी के मुखर्जी नगर इलाके में बीती रात शराब के नशे में दोस्तों के बीच हुए झगडे में एक शख्स की जान चली गई, हैरत की बात यह रही कि इस शख्स को इसके दोस्त ही गंभीर रूप से घायल अवस्था में बाड़ा हिन्दू राव अस्पताल में भर्ती कराया था, लेकिन इस मामले में पुलिस अब तक भी किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।
मरने वाले इस शख्स की पहचान आशीष ( 28 ) के रूप में की गई है। मुखर्जी नगर पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है। घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है। पुलिस को घटनास्थल से मिली मृतक की कार से शराब की बोतलें भी बरामद हुई है। इस मामले में पुलिस मृतक के दोस्तों की तलाश में छापेमारी करा रही है।
— दोस्त ही ले गया था घायल को अस्पताल
— पुलिस ने तीन दोस्तों को हिरासत में लिया
— मुखर्जी नगर इलाके की है घटना
— मृतक महेंद्रा कंपनी में था एक्जीक्यूटिव
जानकारी के मुताबिक घटना रात करीब सवा ग्यारह बजे की है। पुलिस नियंत्रण कक्ष पर सूचना मिली थी कि मुखर्जी नगर स्थित विजय नगर इलाके में हनुमान मंदिर के पास शराब के नशे में दत्त कुछ दोस्तों के बीच झगड़ा हो रहा है। अभी पुलिस मौके पर पहुंची भी नहीं थी कि एक बार फिर से किसी ने पीसीआर को फोन करके सूचना दी कि इन लोगों में चल रहा झगड़ा काफी बढ़ गया है। घटना की जानकारी पाते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई। लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस को पता लगा कि इस शख्स को उसी के दोस्त बाड़ा हिन्दू राव अस्पताल ले गए हैं। पुलिस सीधे अस्पताल पहुँच गई लेकिन वहां पहुँच कर पुलिस को पता लगा कि गंभीर रूप से घायल अवस्था में लाये गए इस शख्स की मौत हो गई है। जाँच करने पर पुलिस को इसे अस्पताल लाने वाले युवक भी गायब मिले। विजय नगर इलाके से पुलिस ने एक कार रजिस्ट्रेशन नंबर डी.एल. 8 सी – जे -1289 भी बरामद की है, जिसकी जाँच करने पर इसमें से शराब की खाली बोतलें भी बरामद की गई है। पुलिस के मुताबिक बाड़ा हिंदू राव अस्पताल में मरने वाले शख्स की पहचान आशीष के रूप में हुई है, आशीष महेंद्रा कंपनी में सेल्स एक्जीक्यूटिव के पद पर तैनात था और अपने परिवार के साथ खजूरी खास इलाके में रहता था। बताया जाता है कि आशीष रात के समय अपने से यह कहकर निकला था कि वह अपने दोस्तों के साथ बाहर जा रहा है, और थोड़ी देर में लौट आएगा। बताते हैं कि रात में पुलिस को आशीष की कार विजय नगर इलाके में ही गंदे नाले के पास खड़ी मिली थी। बताया जाता है कि आशीष को उसके दोस्त रोहित ने ही अस्पताल में भर्ती कराया था। पुलिस ने रात के समय ही रोहित को साथ लेकर कई जगहों पर छापेमारी की और उसके दोस्तों को हिरासत में ले लिया। पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है। बताया जाता है की शराब के नशे में इन दोस्तों के बीच किसी लड़की को लेकर कहासुनी हुई थी और थोड़ी ही देर में यह मामला इतना बढ़ गया कि यह दोस्त आपस में मार पिटाई पर उतारू हो गए और इसी दौरान आशीष के सर पर कोई भरी चीज़ से वार कर उसे लहुलुहान कर दिया गया, बाद में अस्पताल में डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने फिलहाल आशीष के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस ने आशीष कि कार से भी कई महत्वपूर्ण चीजें बरामद की है।