गाजियाबाद में सस्ती शराब को ब्रांडेड बोतल में भरकर बेचने वाले 5 तस्कर अरेस्ट

Must read

विशेष संवाददाता

गाजियाबाद। ब्रांडेड बोतलों में सस्ती शराब भरकर महंगे दामों पर बेचने वाले एक गिरोह को 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने 5 पेटी शराब हरियाणा की सस्ती शराब, खाली अद्धा, पव्वा, बोतलें, स्टीकर, लेवल और ढक्कन बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपी इतने शातिर है कि हरियाणा और चंडीगढ़ से सस्ती शराब जैसे नैना प्रीमियम व्हीस्किी, 111 ऐस व्हीस्किी या इसी लेवल की अन्य दूसरे मार्का की शराब खरीदकर उसको ब्रांडेड बोतल रॉयल स्टेज और इम्पीरियल ब्लू आदि लेवल की खाली बोतल में सस्ती शराब भरकर उसमें स्टीकर और ढक्कन लगाकर सील कर आसपास के क्षेत्रों में बेच देते हैं। स्टीकर, ढक्कन और सील लगे होने के कारण लोगों को इन पर शक भी नहीं होता था। जो शराब वह हरियाणा और चंडीगढ़ से 300 से 400 रुपए में खरीदते थे। उसी शराब की दोबारा पैंकिंग कर उसे 600 से 700 रुपए में बेचते थे।

हरियाणा और चंडीगढ से लाते थे सस्ती शराब

डीसीपी क्राइम विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि सोमवार सुबह मुखबिर से सूचना मिली की सिल्वर रंग की सेंट्रो कार में हरियाणा से सस्ती शराब लाकर उन्हें दोबारा पैकिंग कर बेचने वाले तस्कर आने वाले है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच प्रभारी अब्दुर रहमान सिद्दीकी को गिरफ्तारी के लिए लगाया गया। क्राइम ब्रांच की टीम ने मोदीनगर पुलिस की मदद से मेरठ रोड़ निवाड़ी कट के पास सेंट्रो कार को चेकिंग के लिए रोका गया। पुलिस को देख आरोपी भागने लगे।

शराब पैक करते हुए लोग पकड़े

टीम ने पीछा कर कुछ दूरी पर ही शराब की तस्करी करने वाले मनोज पंवार पुत्र हुकुम चंद निवासी ओमनगर साहिबाबादद और  आशीष उर्फ बिट्टू पुत्र अशोक निवासी शिब्बनपुरा को गिरफ्तार किया गया। जिनकी निशानदेही पर 3 पेटी शराब, जो हरियाणा से सस्ती शराब लाकर उनको रॉयल स्टेग की बोतलों में भरकर उसके स्टीकर, लेवल, ढक्कन नए पैकिंग में पैक करके दोबारा बेचने जा रहे थे। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अन्य साथी गुदाना रोड़

कुल 5 लोग अरेस्ट

तत्काल कार्यवाही करते हुए गुदाना रोड़ पर 3 अन्य तस्कर शाबिर पुत्र नसीर निवासी बस अड्डे के पास भोजपुर, आकाश पुत्र ओमबीर निवासी जगतपुरी-2 निवाडी रोड कस्बा मोदीनगर एवं सचिन पुत्र जसबीर निवासी ग्राम विधापुर मोदीनगर को गिरफ्तार किया गया। जिनकी निशानदेही पर 5 पेटी भरी हुई और भारी मात्रा में खाली अद्धा, पव्वा, बोतलें, फर्जी लेवल, स्टीकर, ढक्कन आदि सील करने का सामान बरामद हुआ।

रॉयल स्टेग और इम्पीरियल जैसा लेवल लगाते थे

क्राइम ब्रांच प्रभारी अब्दुर रहमान सिद्दीकी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी हरियाणा, चंडीगढ़ से सस्ती शराब जैसे नैना प्रीमियम व्हीस्किी, 111 ऐस व्हीस्किी या इसी लेवल की अन्य दूसरे मार्का की शराब खरीदकर लाते थे। उसके बाद कबाडियों से ब्रांडेड बोतल रॉयल स्टेग, इम्पीरियल ब्लू आदि लेवल की खाली बोतल कबाडियों से खरीदते थे। जिसके बाद हरियाणा एवं चंडीगढ़ की शराब को इन खाली बोतल में भरकर उस पर स्टीकर, ढक्कन और सील लगाकर आसपास के क्षेत्रों में बेचते थे। बोतलों पर विभिन्न कम्पनियों के लेवल, स्टीकर, ढक्कन और अन्य सील करने के सामान दिल्ली में बनवाकर इनका साथी बंटी लाकर देता था। इस काम में आरोपियों को काफी बचत होती थी।

एक बोतल पर 100 से 150 रुपए कमाते थे

पकड़े गए आरोपी पिछले काफी समय से शराब तस्करी का कारोबार कर रहे थे। बोतल की पूरी पैकिंग होने के चलते लोग भी जल्द ही असली और नकली का फर्क समझ नहीं पाते थे। आरोपी क्षेत्र में लाइसेंसी शराब की दुकान बंद होने के बाद और दुकान सुबह खुलने से पहले अपने इस धंधे को चमकाते थे। क्योंकि दुकान बंद होने के बाद वह उसी बोतल के 100 से 150 रुपए अतिरिक्त रुपए लेकर बेचते थे।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article