नई दिल्ली, 24 फ़रवरी। दिल्ली पुलिस के एसीपी के घर आज सवेरे सीबीआई की एक टीम ने छापेमारी की है। सीबीआई की यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में की गई है।बताया जाता है कि दिल्ली पुलिस के यह सहायक पुलिस आयुक्त दक्षिण पूर्वी जिले के अंबेडकर नगर साद डिविज़न में तैनात है। सुबह से ही सीबीआई की एक टीम इस पुलिस अधिकारी के घर पर डेरा डाले हुए है।
जांच टीम लगातार एसीपी के घर से मिलने वाले दस्तावेजों की जांच पड़ताल कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर एसीपी ने यह साडी संपत्ति कैसे और कब कब खरीदी बनाई है। दिल्ली पुलिस के एसीपी के घर चल रही सीबीआई कि इस कार्रवाई के सिलसिले में पूछे जाने पर दिल्ली पुलिस प्रवक्ता ने राजन भगत ने कहा कि इस बारे में सीबीआई ही कुछ बता पायेगी, इस मामले पर वो कुछ भी नहीं बोल सकते हैं।
— ग्रीन पार्क में चल रही है कार्रवाई
— अंबेडकर नगर में तैनात है एसीपी महिपाल सिंह
— आय से अधिक संपत्ति के मामले में की जा रही है जाँच
जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस में एसीपी के पद पर तैनात महिपाल सिंह मेन ग्रीन पार्क के टी- 21 के सेकेण्ड फ्लोर पर रहते हैं। आज सवेरे ही सीबीआई की एक टीम ने एसीपी के घर छापा मार दिया। बताया जाता है कि उस समय महिपाल सिंह घर पर ही मौजूद थे तभी सीबीआई की टीम वहां पहुँच गई। टीम ने कई घंटे की मशक्कत के बाद इस पुलिस अधिकारी के घर से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज़ बरामद किये हैं। अचानक हुई इस कार्रवाई से इस पूरे कम्पाउंड में हडकंप मच गया। हर कोई यह देखकर हैरत में था कि आखिर ऐसा अचानक से क्या हो गया है। सूत्रों के मुताबिक यह पुलिस अधिकारी पिछले काफी समय से इसी जिले में तैनात है और इस अधिकारी ने दिल्ली कई इलाकों में संपत्ति अर्जित की हुई है। देखना होगा कि आखिर सीबीआई कि टीम को यहाँ से क्या क्या बरामद होता है। इस बारे में जब सी बी आई प्रवक्ता से बात की गई तो उनका सिर्फ इतना कहना था कि अभी कार्रवाई चल रही है। काम पूरा होने के बाद ही मीडिया को कोई जानकारी दी जायगी।