फुटपाथ पर चढ़ गई बेकाबू स्कार्पियो
हादसे में 8 मजदूर घायल,पांच की हालत गंभीर
नई दिल्ली। लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन के नीचे सो रहे मजदूरों पर देर रात स्कार्पियो कार कहर बनकर टूटी। तेज रफ्तार स्कार्पियो कार अनियंत्रित होकर फुटपाथ पर चढ़ गई और 8 मजदूरों को कुचल दिया। हादसे में कार सवार फैमिली समेत फुटपाथ पर सो रहे करीब एक दर्जन लोग घायल हुए हैं। जिन्हें नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। फिलहाल पांच लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक वैशाली में परिवार के साथ रहने वाले अमित कल रात अपनी स्कार्पियो से घर लौट रहे थे। कार में उनकी पत्नी और दो बच्चे भी साथ बैठे थे। आईटीओ विकास मार्ग की ओर लक्ष्मीनगर की तरफ जाते वक्त यह हादसा हुआ। कार की तेज र तार होने की वजह से अमित अपना संतुलन खो बैठे और अनियंत्रित होते हुए कार फुटपाथ पर जा चढ़ी। उस दौरान फुटपाथ पर लोग गहरी नींद में सोए हुए थे। हादसा इतना जबर्दस्त था कि कार कई बार पलटती हुई फुटपाथ पर सोए लोगों के ऊपर चढ़ गई। वहां से गुजरते राहगीरों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर एंबुलेंस पहुंची। कार में सवार अमित की फैमिली समेत एक दर्जन लोगों को गहरी चोटें आई हैं। जिन्हें फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस के मुताबिक पांच लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
वहीं दूसरी तरफ न्यू अशोक नगर में होंडा सिटी और ग्रामीण सेवा के बीच टक्कर हो गई। रमन, विमलेश,सुभद्रा और वंदना होंडा सिटी कार से जा रहे थे,जब न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन के पास कार ग्रामीण सेवा से टकरा गई। हादसे में इन चारों को गंभीर चोट लगी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।