— गलत दिशा में आ रही कार रेडियो टैक्सी से भिड़ी
— भीकाजी कामा पैलेस इलाके में हुआ है हादसा
— घायलों को एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया
— घटना के समय नशे में था कार का ड्राइवर
नई दिल्ली, 20 मार्च। राजधानी में रफ़्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, बीती रात दिल्ली के भीकाजी कामा पेलेस इलाके में तेज़ रफ़्तार दो गाड़ियाँ आपस में भीड़ गई, टक्कर इतनी खतरनाक थी कि दोनों गाड़ियाँ बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, और इन दोनों कारों में सवार करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को तत्काल ही एम्स के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया जहां दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
मौके पर पहुंची पुलिस मामला दर्ज कर तफ्तीश कर रही है। इस घटना के चलते इस मार्ग पर काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही, बाद में पुलिस ने क्रेन की मदद से इन दोनों गाड़ियों को रस्ते से हटवा दिया और यातायात सुचारू करा दिया। इस घटना ने एक बार यह बात साबित कर दी है की ट्रेफिक पुलिस के लाख दावों के बावजूद भी दिल्ली की सड़कों पर रफ़्तार और नशे का कोकटेल अपना कहर बरपा रहा है।
जानकारी के मुताबिक घटना बीती देर रात भीकाजी कामा इलाके की है। पुलिस को खबर मिली कि इलाके में फ़्लाइओवर के पास दो तेज़ रफ़्तार कारें आपस में भीड़ गई हैं। घटना की जानकारी पाते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई। टक्कर एक रेडियो तक्सी और एक अन्य कार में हुई थी। पुलिस ने टैक्सी में ड्राइवर समेत दो लोग सवार थे, जबकि दूसरी गाड़ी में चार लोग सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे के समय ये दोनों गाड़ियाँ बेहद रफ़्तार पर थीं और एक गाड़ी गलत दिशा में आ रही थी और तभी सामने से आ रही कार का ड्राइवर गाड़ी पर से अपना नियंत्रण खो बैठा एयर दोनों गाड़ियाँ आपस में भीड़ गई। मौके पर पहुंची पुलिस गाड़ी से घायल मिले सभी लोगों को तत्काल ही एम्स के ट्रॉमा सेंटर ले गई जहां दो लोगों की हालत अस्पताल में गंभीर बनी हुई है। घटना के चलते उक्त मार्ग पर कुछ समय तक जाम की स्थिति बनी रही पुलिस मामला दर्ज कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर घटना के समय इन गाड़ियों के ड्राइवर शराब के नशे में तो नहीं थे। पुलिस मामला दर्ज कर तफ्तीश कर रही है।