–सुपारी किलर को लेकर आफिस पहुंचा बदमाश
नई दिल्ली। रियल इस्टेट के एक बिजनेसमैन के आफिस एक दबंग घुस गया और उसने 50 लाख रुपये की डिमांड की। बदमाश अपने साथ एक सुपारी किलर को लेकर दफ्तर पहुंचा था। साथ ही इन बदमाशों ने बिजनेसमैन को धमकी दी कि रकम पहुंचा दे,वर्ना मौत के घाट उतार दिया जायेगा। इस बाबत द्वारका नार्थ थाने में रियल इस्टेट बिजनेसमैन ने मामला दर्ज कराया है। पुलिस मोबाइल नंबर के जरिये बदमाशों की तलाश में जुट गयी है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कंवल कुमार जनकपुरी में रहता है। कंवल ने एक पार्टनर के साथ मिलकर कंपनी खोल रखी है। कंपनी बिल्डिंग बनाने का काम करती है। कंवल ने डिस्ट्रिक सेंटर सेक्टर १२ द्वारका में एक प्लॉट खरीदा है,जिसपर बिल्डिंग बनाने की योजना है। कंवल ने मेट्रो स्टेशन के पास ही एक ऑफिस भी खोल रखा है।
सूत्रों ने बताया कि कल रात कंवल आफिस में ही था। करीब चार की सं या में कुछ लोग आए और जब गेटमैन ने पूछा तो उन्होंने बताया कि वह मकान खरीदना चाहते हैं। बताया जाता है कि अंदर घुसे एक शख्स ने अपना परिचय कृष्ण दाहिया के रूप में दिया और कहा कि अगर यहां बिजनेस करना है तो 50 लाख रुपये दे।
कृष्ण दाहिया ने कंवल को धमकी दी कि उसके पास खड़ा आदमी यूपी का कुख्यात सुपारी किलर है और मात्र 100 रुपये में भी मर्डर करता है। धमकी देने के बाद सभी वहां से फरार हो गये।
बिजनेसमैन ने पुलिस को बताया कि रात के समय भी उसके मोबाइल पर धमकी भरे फोन काल्स आते रहे और उससे 50 लाख नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी जाती रही।