–पुलिस ने छह बदमाशों को किया अरेस्ट
–50 लाख रुपये का हीरा बरामद
नई दिल्ली। ज्वैलरी शॉप खोलने के नाम पर करीब 50 लाख का हीरा लूटने के मामले में पुलिस ने छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों के नाम राजू, संजय, मंजीत, प्रवीण व अन्य है। पुलिस ने दो बदमाशों के नाम का अभी खुलासा नहीं किया है। इन बदमाशों के पास से करीब पचास लाख रूपये मूल्य की ज्वैलरी भी पुलिस ने बरामद किया गया है। रोहिणी साउथ पुलिस गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ कर रही है।
गौरतलब है कि बीते 29 मई को हरियाणा के बहादुरगढं स्थित ज्वैलरी के एक थोक विक्रेता के पास कुछ युवकों ने फोनकर कहा कि वे बाहरी दिल्ली में ज्वैलरी की दुकान खोलना चाहते हैं। इसके लिए उन्हें एक करोड़ का गोल्ड चाहिये। फोन पर ऑर्डर बुक करने के बाद बिजनेसमैन को बदमाश युवकों ने सैनिक विहार माल लेकर आने के लिये कहा। ज्वैलर्स अपने दो साथियों के साथ सैनिक विहार पहुंच गया। इसी दौरान बदमाशों ने गन प्वाइंट पर बिजनेसमैन से सारे गहने लूटकर भाग निकले। बिजनेसमैन की शिकायत पर पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी। देर रात एसीपी वेद प्रकाश, इंस्पेक्टर जय प्रकाश के नेतृत्व में पुलिस ने छह बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ कर पुलिस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों का भी पता लगा रही है।