अलवर। हरियाणा के नारनौल में पुलिस ने एक हथियार तस्कर को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। वह 5 हजार से 7 हजार रुपए में देसी कट्टे बेचता था। आरोपी राजस्थान के अलवर जिले का रहने वाला है। रिमांड के दौरान उसके पास से अवैध हथियार भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने गत 18 जून को नांगल चौधरी के पास से जयपुर जिला के राहुल नामक एक युवक को गिरफ्तार किया था। उस समय युवक के पास 10 देसी कट्टे और 40 जिंदा कारतूस बरामद हुए थे। युवक को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने रिमांड लेकर युवक से पूछताछ की तो उसके पास से पांच जिंदा कारतूस भी बरामद हुए। वही आरोपी युवक ने बताया कि वह राजस्थान के अलवर जिला के मुख्तार नामक व्यक्ति के पास से अवैध हथियार खरीदता है तथा उसको आगे 5 हजार रुपए से 7 हजार रुपए तक बेच देता है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक द्वारा बताए गए ठिकाने पर रेड की इस पर पुलिस ने राजस्थान के अलवर जिले के किशनगढ़ से मुख्तार नामक युवक को गिरफ्तार किया। जिसके बाद रिमांड लेने पर पुलिस ने उसकी निशानदेही पर राजस्थान के तिजारा से पांच देसी कट्टे व 7 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार इसके पूर्व भी नांगल चौधरी थाना में दर्ज एक मुकदमे में इन दोनों का नाम एक आरोपी द्वारा लिया गया था। उस मामले में पुलिस ने इनको गिरफ्तार कर लिया है।