नई दिल्ली। मैच फिक्सिंग का मामला अभी पूरी तरह से शांत भी नहीं हुआ था कि पुलिस ने मंगोलपुरी इलाके से चार अन्य सट्टे बाजों को गिरप्तार किया है। गिरप्तार के बाद पुलिस ने उनके निशानदेही पर हजरों रुपये की पर्ची बरामद की है,जिसका इस्तेमाल सट्टेबाजी के लिए किया जा रहा था। पुलिस ने आरोपियों के पास से हजारों की नकदी भी बरामद की है। पुलिस का कहना है कि इस गिरोह में अन्य कई लोग शामिल हो सकते हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चौकी इंचार्ज सचिन मान को सूचना मिली थी के मंगोलपुरी स्थित के ब्लाक पार्क में सटटेबाजी चल रही है। सूचना के आधार पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और चार सट्टेबाजों को रंगे हाथ सट्टा लगाते हुए गिरप्तार किया। पुलिस ने बताया कि गिरप्तार किए गए आरोपियों की पहचान अकाश, भारत, सतेंद्र और शिव कुमार के रूप में की गई है।