नई दिल्ली। साउथ-वेस्ट दिल्ली के सागरपुर इलाके में रहस्यमय परिस्थिति में एक कार और दो बाइकें जलकर राख हो गईं। लोगों ने फौरन ही मामले की जानकारी पुलिस व फायर विभाग को दी। सूचना मिलते ही फायरकर्मी दमकल की छह गाड़िय़ों के साथ मौके पर पहुचं गये। थोड़ी देर में आग पर काबू पा लिया गया।
जानकरी के अनुसार सागरपुर स्थित ए ब्लाक में घर के बाहर कार और दो बाइकें खड़ी थी। किसी अराजकतत्व ने तीनों गाड़िय़ों को आग के हवाले कर दिया। जिससे धूं-धूं कर गाड़िय़ां जलने लगीं। लोगों का आरोप है कि आये दिन ऐसी घटनाएं होती रहती हैं। पुलिस की गश्ती न के बराबर होती है। जिससे रात में चोर और अराजकतत्व सक्ररिय हो जाते हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।