–बदमाश युवक सिपाही की बाइक लेकर फरार
–डंकन ड्राइव के दौरान पुलिस ने पकड़ी थी बाइक
नई दिल्ली। चेकिंग के दौरान पुलिस ने जिस बाइक सवार को पकड़ा उसका बाइक कागजात नहीं होने के कारण बाइक को सीज कर दी। इस बात से गुस्साए युवक ने अपने साथियों को बुला लिया और ट्रैफिक सिपाही पर हमला कर दिया। आरोपी युवक पुलिसकर्मी की बाइक लेकर फरार हो गये। इस बाबत सिपाही ने हमलावरों के खिलाफ सरकारी ड्यूटी में बाधा डालकर बाइक छीन ले जाने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार,महरौली ट्रैफिक सर्किल में तैनात सिपाही सुरेश सिंह अपने अफसरों के साथ पुष्प विहार एरिया के एशियन मार्केट स्थित एमबी रोड पर ड्रंकन ड्राइव ड्यूटी पर तैनात था। देर रात वाहनों चेकिंग के दौरान एक बाइक को साइड में रुकवाया, कागज मांगे तो युवक पेश नहीं कर सका। पूछताछ में उसकी पहचान लक्ष्मण निवासी मदनगीर के रुप में हुई। एसआई राम किशन के कहने पर बाइक को सीज कर दिया गया। जिस पर युवक ने ट्रैफिक वालों से बहस शुरू कर दी और धमकी देने लगा। इतने में ही उसने अपने बाकी दो साथियों को भी फोन करके बुला लिया। तीनों युवक बदसलूकी पर उतर आये और बाइक छोडऩे को दबाव देने लगे। युवकों के हंगामे को देखते हुये एसआई राम किशन ने सीज बाइक को लाडो सराय ट्रैफिक पिट पर ले जाने के सिपाही सुरेश से कहा। सिपाही उस बाइक को ले जाने लगा। जिसका पीछा करते तीनों युवक भी आ गये और साकेत मेट्रो स्टेशन के नजदीक सिपाही को साइड में जबरन धक्का देकर रोक लिया। हाथापाई के बीच युवकों ने हेलमेट से सिपाही के सिर पर कई वार किये और बाइक छीनकर फरार हो गये। मामले की सूचना अफसरों को दी। सिपाही की तरफ से आरोपी हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।