–लाखों का माल जलकर खाक
नई दिल्ली। राजधानी के दो अलग-अलग इलाकों में आग लगने से लाखों का माल जलकर राख हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे फायरकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक,पहली घटना दयाबस्ती इलाके में हुई,जहां देर रात एक प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लग गई। फायर विभाग को सूचना मिली कि दयाबस्ती स्थित राम धर्मकांटा के पास मौजूद प्लास्टिक की एक फैक्ट्री मे आग लग गई। सूचना मिलते ही मौके पर फायरकर्मी दमकल की दो गाड़ी के साथ मौके पर पहुंच गए। थोड़ी देर में आग पर काबू पा लिया गया।
दूसरी घटना उत्तम नगर इलाके की है जहां रात करीब ग्यारह बजे एक दुकान में आग लग गई। सूचना मिलते ही फायरकर्मी दमकल की चार गाडिय़ों के साथ मौके पर पहुंच गए। करीब आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया।