करीब एक घंटे तक अस्पताल में मची रही भागदौड़
नई दिल्ली। सफदरजंग अस्पताल में आज दोपहर में उस समय हड़कंप मच गया जब अचानक फायर अलार्म बज उठा। आनन फानन में फायर को आग की सूचना दी गई। अस्पताल में आग की सूचना मिलते ही मौके पर फायर की पांच गाडिय़ां रवाना की गई। करीब एक घंटे तक अस्पताल में भगदड़ मची रही। फायर अधिकारियों का कहना था कि आग मीटर बोर्ड रुम में लगी थी। इस आगजनी में कोई नुकसान नहीं हुआ और ना ही किसी के हताहत होने की सूचना है।
जानकारी के अनुसार दोपहर में अस्पताल के मीटर बोर्ड रुम में अचानक आग लग गई। आग का अलार्म बजते ही पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया। आग की सूचना फायर को मिली तो तत्काल पांच गाडिय़ां रवाना की गई।
फायर कर्मी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। जांच की तो पता चला कि आग मामूली है और मीटर रुम में लगी है। फायर अधिकारियों ने बताया कि कोई हताहत नहीं हुआ है। हांलाकि इस आग की सूचना के कारण अस्पताल में कुछ समय के लिए भागदौड़ मच गई थी।