नई दिल्ली। राजधानी में बाइक सवार बदमाशों का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है। इसी कड़ी में बाइक सवार बदमाशों ने एक दिल्ली गेट के पास एक ऑटो पर सवार महिला से बदमाशों ने गले का चेन छीन लिया और फरार हो गए। पीडि़त महिला ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार कूचा दक्षिणराम दरियागंज की रहने वाली एक महिला ऑटो पर सवार होकर अरूणा आसफ अली मार्ग की तरफ जा रही थी। दिल्ली गेट के पास पहुंची थी कि बाइक सवार बदमाशों ने महिला के गले का चेन छीन लिया और फरार हो गए। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्जकर लिया है।