–चला गया हवालात के अंदर
नई दिल्ली। पार्क में बैठा प्रेमी जोड़ा अपनी दुनिया में मग्न रहता कि तभी अचानक एक नकली पुलिस वाला उनके सामने पहुंच जाता। पार्क में बैठे प्रेमी जोड़ों को हवालात की हवा खिलाने की धमकी देकर प्रेमी जोड़ों से पैसे ऐंठता और फरार हो जाता। पीड़ित एक युवक की शिकायत पर पुलिस ने इस फर्जी पुलिस वाले को धर दबोचा है।
जानकारी के मुताबिक, प्रवीण (28) अपने परिवार के साथ मस्जिद मोठ इलाके में रहता है। प्रवीण एक्सपोर्ट का बिजनेस करता है। अपनी गर्लफ्रेंड के साथ ये रविवार को सफदरजंग इलाके स्थित इरोज गार्डन गया था। दोनों एक पेड़ के नीचे बैठकर अपने भविष्य की योजना तैयार कर रहे थे। इसी बीच एक युवक उनके पास आया और खुद को पुलिसकर्मी बताकर रौब गांठने लगा। उसने प्रेमी जोड़े से कहा कि एक साथ पेड़ के नीचे बैठना मना है। युवक ने खुद को बीट कांस्टेबल बताया। पुलिसकर्मी ने प्रेमी जोड़े को जेल में बंद कर देने की धमकी दी और नकदी समेत युवती के आभूषण उतरवा लिये। इस बाबत प्रवीण ने सोमवार को सफदरजंग थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस प्रवीण को लेकर शाम के समय उसी पार्क में पहुंची तो ये देखकर हैरान रह गयी कि वह युवक पार्क में बैठे प्रेमी जोड़ों से पैसे वसूल रहा था। प्रवीण ने आरोपी को पहचान लिया। पुलिस ने फर्जी पुलिसकर्मी को दबोच लिया। आरोपी की पहचान कृष्णा नगर निवासी कमल (27) के रूप में हुई। पुलिस पूछताछ में इसने बताया कि वो पैसे कमाने के लिए पार्क में बैठे प्रेमी जोड़े से पैसे वसूलता था।