नई दिल्ली। राजधानी में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। तेज रफ्तार की वजह से लोगों को असमय जीवन से हाथ धोना पड़ रहा है। सड़क हादसा का ताजा मामला महेंद्र पार्क थाना क्षेत्र का है, जहां पर एक स्कूटरी असंतुलित होकर रेलिंग से टक्करा गई। इस हादसे में स्कूटी चल रहे व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पीछे बैठे व्यक्ति को भी हादसे में काफी चोटें पहुंची है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अस्पताल में रखवा दिया है, जबकि घायल को भर्ती करा दिया है। उत्तर-पश्चिम जिले के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रोमिल बानिया का कहना है कि प्राथमिक जांच में यह एक हादसा लग रहा है। मामले की जांच की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक का नाम साहिल तनेजा (21) बताया जा रहा है, जबकि हादसे में घायल हुए युक का नाम प्रदीप बताया जा रहा है। साहिल के पिता प्रोपर्टी का काम करते हैं। मृतक साहिल भी उनके साथ काम में हाथ बटाता था। बताया जा रहा है कि साहिल रोजाना सुबह दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने जाया करता था। सोमार सुबह भी पांच बजे उठकर साहिल क्रिकेट खेलने के लिए घर से निकला, लेकिन क्रिकेट खेलने जाने के बजाए ह प्रदीप, एक अन्य साहिल सेठी और आकाश नामक अपने तीन दोस्तों के साथ सोनीपत के मुरथल में परांठे खाने के लिए चला गया। स्कूटी मृतक साहिल तनेजा चला रहा था और प्रदीप पीछे बैठा था। दूसरी बाइक पर साहिल सेठी और आकाश सार थे। लौटते क्त साहिल की स्कूटी मुकरबा चौक लाई ओर पर रोहिणी जाने ाले रास्ते पर रेलिंग से टकरा गई। बताया जा रहा है कि स्कूटी की र तार तेज होने की वजह से और लाईओवर के घुमादार होने के कारण यह हादसा हुआ है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी लाईओर की रेलिंग से टकराते ही साहिल लाईओर से नीचे गिरकर बुरी तरह घायल हो गया। घटना में प्रदीप को भी काफी चोटें आई। मौके पर पर पहुंचने पर दोस्तों ने ही दोनों को रोहिणी स्थित एक प्राइेट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां साहिल को मृत घोषित कर दिया गया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।