पांच डकैतों को पुलिस ने दबोचा
–कई इलाकों में दे चुके हैं वारदातों को अंजाम
–समयपुर बादली में एक गार्ड की भी कर दी थी हत्या
–मौर्या इंक्लेव इलाके से लूट लिया था कॉपर भरा दो ट्रक
नई दिल्ली। वेस्ट दिल्ली की निहाल विहार पुलिस ने एक कॉपर की फैक्ट्री में डकैती डालने के दौरान बाधा बन रहे गार्ड की हत्या के पांच आरोपियों को पुलिस ने गिर तार कर लिया है। गिरफ्तार बदमाश पहले भी कई डकैती और लूटपाट की वारदातों में शामिल रहे हैं। इन बदमाशों ने अभी हाल ही में कॉपर से भरा दो ट्रक मौर्या इंक्लेव इलाके से लूट लिया था। बदमाशों की पहचान राहुल, रवि, रोहित, राजकुमार और आकाश में रूप में की गई है। ये सभी बदमाश बाहरी दिल्ली के रहने वाले हैं।
निहाल विहार थानाध्यक्ष सुनील कुमार को एएसआई इंदरपाल के जरिये सूचना मिली कि इलाके में कुछ बदमाश शरण लिए हुए हैं और डकैती की योजना बना रहे हैं। सूचना को पुख्ताकर पुलिस ने पांच बदमाशों को गिर तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि इन बदमाशों ने समयपुर बादली इलाके में डकैती करने के दौरान विरोध करने पर गार्ड को गोली मार दी थी। जिससे उसकी मौत हो गई थी। वहीं अभी हाल ही इन बदमाशों ने मौर्या इंक्लेव के कोहाट इंक्लेव इलाके में पंजाब नंबर की दो ट्रक पर लदे लाखों रुपये के कॉपर को लूट लिया था। इसके आलावा इन बदमाशो के खिलाफ मंगोलपुरी व आसपास के थानों में डकैती व लूटपाट के मामले दर्ज हैं।