सुल्तानपुर माजरा गांव से रहस्यमय हालत में लापता हुई छात्रा
नई दिल्ली। बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में नौंवी की छात्रा के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है। घटना के वक्त छात्रा किसी काम के लिए मार्केट गई हुई थी। फिलहाल पुलिस ने अपहरण का मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार शीला(14, काल्पनिक नाम) अपने माता-पिता के साथ सुल्तानपुर माजरा गांव में रहती है। वह पास के ही सरकारी स्कूल में नौंवी की छात्रा है। शुक्रवार को वह किसी काम के लिए मार्केट गई हुई थी। इसी दौरान रहस्यमय परिस्थिति में गायब हो गई। देर रात तक जब वह घर नही लौटी तो परिजनों को इसकी चिंता होने लगी। परिजनों ने इलाके के ही एक युवक पर अपहरण कर शक जाहिर किया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।