–युवक से लेता था 7 से 8 लाख रुपये
–अपने ही इंस्टीट्यूट में देता था प्रशिक्षण
नई दिल्ली। मर्चेंट नेवी का कोर्स कराने के बाद नौकरी दिलाने के नाम पर कई बेरोजगार युवकों से लाखों रूपए की ठगी करने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान गुरूशरण सिंह के रूप में हुई है। गुरूशरण इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट है। वह अब तक कई दर्जन लोगों से लाखों रुपये ठग चुका है।
कुछ दिनों पहले हिमांशु गावा नामक युवक ने पटेल नगर थाने में शिकायत की कि पटेल नगर में मर्चेंट नेवी का प्रशिक्षण देकर देश विदेश में नौकरी दिलाने का दावा करने वाले गुरूशरण ने आठ लाख रूपए ले लिए। उसने जब नौकरी दिलाने के संपर्क किया तो अनाकानी करने लगा और अपनी ऑफिस को ही बदल दिया। हिमांशु की शिकायत पर पुलिस काम करना शुरू कर दिया। देर रात उसे पटेल नगर इलाके से गिर तार कर लिया गया। पूछताछ में पता चला है कि वह अब तक कई दर्जन लोगों से लाखों रूपए नौकरी दिलाने के नाम पर ले चुका है। फिलहाल पुलिस गुरूचरण से पूछताछ कर रही है।