–बच्चे को डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
नई दिल्ली। न्यू सीमापुरी इलाके मे नवजात बच्चे का एक शव मिला है। पालिथिन में मिले शव को पुलिस ने अस्पताल में सुरक्षित रखवा दिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस आसपास के अस्पतालों में पूछताछ कर जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, देर रात किसी राहगीर ने एक महिला को न्यू सीमापुरी दीपा चौक पर कूड़ेदान में एक पॉलिथिन फेंकते हुए देखा। शक होने पर राहगीर ने पुलिस को फोन कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब पालिथिन चेक किया तो उसके होश उड़ गये। उसमें खून से लथपथ नवजात बच्चा था। पुलिस फौरन बच्चे को अस्पताल लेकर पहुंची,लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आशंका जताई जा रही है कि बच्चे का जन्म कुछ दिनों पहले ही हुआ है। हत्या करने के बाद बच्चे का शव पालिथिन में बंद कर कूड़ेदान में फेंक दिया गया,ताकि किसी को पता ना चले।