–बैग में लाखों की ज्वैलरी व नकदी
नई दिल्ली। आईटीओ स्थित राजीव भवन के पास बाइक सवार बदमाशों ने लखनऊ के एक यूनिवर्सिटी के डिप्टी रजिस्ट्रार की पत्नी का बैग लूट लिया। घटना के समय दंपत्ति ऑटो से नई दिल्ली स्टेशन जा रहे थे। बैग में नकदी और सोने के जेवरात थे। आईपी एस्टेट पुलिस ने इस बाबत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार सीमाब अहमद 42 सपरिवार लखनऊ के कल्याणपुर इलाके में रहते हैं। लखनऊ स्थित इंट्रीग्रल यूनिवर्सिटी में बतौर डिप्टी रजिस्ट्रार कार्यरत हैं। बीती रात पत्नी निकहत के साथ अबू फजल इलाके में रहने वाले भांजे के घर आए थे। बृहस्पतिार को वह वापस लखनऊ जाने के लिए ऑटो से नई दिल्ली स्टेशन जा रहे थे। जैसे ही ह दीनदयाल मार्ग पर स्थित राजीव भवन के पास पहुंचे। बाइक सवार दो युवकों ने निकहत के हाथ से बैग झपट लिया। इस दौरान बैग का हैंडल निकहत के हाथ में ही रह गया। बैग में सोने की तीन अंगूठी, एक सोने का लाकेट लगा हुआ चेन, सोने के टॉप्स, दो हजार नकद और एटीएम कार्ड वगैरह रखे थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।