–लग्जरी कार समेत एक दर्जन वाहन बरामद
नई दिल्ली। लग्जरी कारों की चोरी कर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में सौदा करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए अपराध शाखा ने दो वाहन चोरों को गिर तार किया है। इनके पास से लग्जरी कार व बाइक समेत करीब एक दर्जन चोरी की गाडिय़ां बरामद हुईं हैं। वाहन चोर की पहचान कासिम व उसके एक दोस्त के रूप में हुई है। क्राइम ब्रांच के पुलिस उपायुक्त संजय जैन ने बताया कि सूचना मिली कि राजधानी में एक ऐसा वाहन चोर सक्रिय है जो लग्जरी कारों को निशाना बनाता है। उसके बाद चोरी के वाहन को पश्चिमी उत्तर प्रदेश भेज देता है। देर रात पुलिस ने टीम गठित कर काश्मीरी गेट से कासिम व उसके दोस्त को गिर तार कर लिया। मौके से पुलिस को एक सफारी कार बरामद हुई जो कुछ पहले ही चोरी की गई थी। इनकी निशानदेही पर पुलिस को छह लग्जरी कार व बाइक वगैरह बरामद किया है। गिर तार वाहन चोरों से पूछताछ की जा रही है।