–चाकूबाजी की वजह तलाशने में जुटी पुलिस
नई दिल्ली। सफदरजंग एंकलेव में देर रात दो नौकरों के बीच किसी बात को लेकर चाकूबाजी हुई। इस वारदात में एक नौकर की मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत नाजुक बताई जा रही है। सफदरजंग पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नौकर की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
जानकारी के मुताबिक, बृहस्पतिवार की देर रात पुलिस को सूचना मिली की सफदरजंग स्थित ए ब्लॉक की एक इमारत की प्रथम मंजिल पर दो युवकों के बीच चाकूबाजी हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि दो युवक जख्मी पड़े हैं। पुलिस दोनों को जख्मी हालत में एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया,जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान दिनेश (22) के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि दोनों युवक एक ही फ्लैट में काम करते थे। जांच पड़ताल के दौरान पता चला है कि बीती रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी,जिसके बाद गुस्से में आकर दोनों ने एक दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया। अभी ये पता नहीं चल सका है कि दोनों के बीच किस बात को लेकर चाकूबाजी हुई। पुलिस असलियत पता लगाने की कोशिश कर रही है।