बॉडी के नाम पर ठग लिया लाखों रुपये,गिरफ्तार
–बॉडी पाउडर का ड्रिस्ट्रीब्यूटर्स बनाकर ठगता था
–दर्जन भर लोगों से ठगी का खुलासा
नई दिल्ली। फिल्मों में हीरो को देखकर युवाओं में शरीर बनाने का जो जुनून पैदा हुआ है कुछ नटवरलाल ठग टाइप के लोग उसी को भुनाने में लगे है। बॉडी बनाने वाले पाउडर की डिस्ट्रीब्यूटरशिप के नाम पर ठगी करने वाले एक जालसाज को लोगों ने पालम इलाके से उस वक्त धर दबोचा जब वह पांच लाख की ठगी करने के लिये दूसरे श स को शिकार बनाने आया। पहले से ठगे जा चुके लोगों ने उसे सौ नंबर पर फोन करके पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल पुलिस ने लिखित शिकायत लेकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक,रोहिणी निवासी संजय मोबाइल सिम के डिस्ट्रीब्यूटर्स का धंधा करता है। फरवरी में एक हेल्थकेयर कंपनी की तरफ से बॉडी बनाने वाले पाउडर की डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिये संपर्क साधा। कंपनी का मुख्यालय राजस्थान में बताया गया जबकि रीजनल ऑफिस दिल्ली के मियांवाली इलाके का दिया गया था। कंपनी की तरफ से रवि ने डिस्ट्रीब्यूटरशिप का ऑफर देते हुये भारी मुनाफे का झांसा दिया।संजय ने पांच लाख रुपये डिपॉजिट कर दिये। बताया जाता है कि उक्त कंपनी की तरफ से करीब 2 लाख का माल भेजा गया। जब संजय ने पूरा माल भेजने के लिये जोर दिया तो कोई जवाब नहीं मिला। मार्च में रवि ने सारा माल वापस मंगाकर मई के महीने का पोस्टडेटेड चेक थमा दिया जो कि बाउंस हो गया। कल शाम पालम इलाके में संजय के मित्र ने फोन करके सूचना दी कि रवि यहां किसी और को डिस्ट्रीब्यूटर बनाने के लिये आने वाला है। संजय अपने बाकी साथियों के साथ पालम पहुंच गया। जहां रवि को फौरन दबोच लिया गया। कंट्रोल रूम को सूचना देकर पुलिस के हवाले कर दिया। पूछताछ में अभी तक एक दर्जन लोगों को इस तरह चूना लगाने का मामला सामने आया है। आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। ताकि यह पता लग सके कि अब तक कितने लोगों को अपना शिकार बना चुका है।