–बार बंद होने को लेकर हुआ विवाद
नई दिल्ली। ग्रेटर कैलाश इलाके में एक बार के सामने सिगरेट पी रहे होटल मैनेजर की बाउंसर ने जमकर धुनाई कर दी। इस धुनाई की वजह से मैनेजर को चोटें आई हैं,मैनेजर अस्पताल में भर्ती है। ग्रेटर कैलाश थाना पुलिस ने इस बाबत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में ये पता चला है कि पीडि़त आरोपियों को पहचानता है।
जानकारी के अनुसार अभिषेक साहनी (२४) गोविंदपुरी कालकाजी में परिवार केसाथ रहता है। अभिषेक साउथ दिल्ली के प्रतिष्ठित होटल में बतौर मैनेजर काम करता है। रात करीब सात बजे वो ग्रेटर कैलाश एम ब्लॉक में स्थित एक बार में गया था। करीब एक बजे रात अभिषेक काउंटर पर खड़ा था,तभी बार बाउंसर वहां आया और बार बंद होने का हवाला देते हुए अभिषेक को बाहर कर दिया।
पुलिस ने बताया कि बाहर निकलकर अभिषेक जा रहा था कि तभी बाउंसर समेत तीन युवक आए और उसकी पिटाई शुरू कर दी। अभिषेक को जख्मी हालत में एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया,जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।