–पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
नई दिल्ली। राजधानी में मेट्रो स्टेशन सुसाइड प्वाइंट बनते जा रहे है। पुलिस कोशिश कर रही है कि इन मेट्रो को सुसाइड प्वाइंट बनने से रोका जाये लेकिन आये दिन खुदकुशी की वारदातें हो रही है। तिलक नगर मेट्रो स्टेशन पर ट्रैक पर कूद कर एक महिला ने खुदकुशी कर ली। मृतका की पहचान शीला आनंद (31) के रूप में हुई। वह हरि नगर की रहने वाली थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वह नारायणा में नौकरी करती थी। उसने तिलक नगर से जनकपुरी तक का टिकट लिया था। उसने प्लेट फॉर्म नं.1 के सामने कूद कर खुदकुशी की। यह हादसा राजीव चौक-द्वारका रूट पर हुआ। मृतका की डेड बॉडी को दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल भेज दिया गया है। मौके पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मेट्रो पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है ताकि यह पता लग सके कि महिला ने किस तरफ से छलांग लगाई। हाल के दिनों में मेट्रो स्टेशनों पर सुसाइड की यह छठी वारदात है। इससे पहले उत्तम नगर, कीर्ति नगर, आईएनए मार्केट, गोविंदपुरी, मालवीय नगर आदि में भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं।