–दफ्तर में रखे कागजात भी जले
नई दिल्ली। राजेंद्र प्लेस इलाके में आज तड़के चार बजे एक प्राइवेट कंपनी के दफ्तर में आग लग गई। आग से ऑफिस का काफी सामान जलकर राख हो गया। दमकल अधिकारियों के मुताबिक, आग विक्रम टावर की सातवीं मंजिल पर लगी। आग की सूचना तड़के साढ़े चार बजे मिली थी। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक,राजेन्द्र प्लेस की सातवीं मंजिल तक पहुंचने के लिए कर्मियों को खासी मशक्कत करनी पड़ी। वजह यह कि शुरू में सातवीं मंजिल तक पहुंचने के लिए रास्ते का पता नहीं चल पा रहा था। आग इतनी भयावह थी कि उसे काबू में करने के लिए हाइड्रोलिक गाड़ी की मदद ली गई। इसके बाद आग को बुझाया जा सका। मौके पर दमकल की कुल नौ गाडिय़ां भेजी गयी। आग पर सुबह लगभग साढ़े छह बजे सुबह काबू पाया जा सका।