-पत्नी ने भाइयों संग मिल कर दी पति की धुनाई
-तीन साल पहले की थी लव मैरिज
नई दिल्ली। तीन साल पहले लव मैरिज की युवक को कभी सोचा भी नहीं था कि उसकी जिंदगी में भूचाल आ जायेगा। पति के हाथों पत्नी के पिटने की खबर तो आपने पढ़ी होंगी लेकिन पत्नी अपने भाइयों के साथ पति को पीटने उसके कमरे में धमक पड़े ऐसे मामले बहुत कम देखने को मिले होंगे। पत्नी के हाथों आए दिन पिटने वाले पति ने अंबेडकर नगर थाना पुलिस को कंप्लेंट देते हुए गुहार लगाई है कि मुझे मेरी बीवी से बचाओ। पुलिस ने पत्नी और उसके दो भाईयों पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मामला बिजनौर निवासी किशन अंबेडकर नगर में किराए पर रहता है और ब्यूटी पार्लर चलाता है। लगभग तीन साल पहले इसकी शादी दक्षिणपुरी में ही रहने वाली आंचल नाम की लड़की से हुई थी। किशन का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले आए दिन उसे किसी न किसी बहाने से तंग करते आ रहे हैं। शादी में मिला सामान धीरे धीरे पत्नी यहां से ले जा चुकी है। कल रात फिर वह अपने दो भाई विक्की और विशाल को साथ लेकर कमरे पर फिर धमक पड़ी और घर में रखा सामान ले जाने लगी। जब ऐसा करने से मना किया तो विक्की और विशाल ने बुरी तरह पीट दिया। अपने भाइयों का साथ देते हुए पत्नी ने उसके ऊपर बार बार थूका और डंडों से पिटाई कर दी। शोर शराबा सुनकर आसपास लोग जब तक इकठ्ठा होते तीनों वहां से रफूचक्कर हो गए। कंट्रोल रूम को सूचना दी, पुलिस आई और अस्पताल में भर्ती कराया। पीडि़त के बयान लेकर अंबेडकर थाना पुलिस ने पत्नी और उसके दोनों भाईयों पर केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।