जलबोर्ड के कर्मचारी की धुनाई को लेकर धरना

Must read

–दक्षिण दिल्ली में पेय जल संकट बढ़ने के आसार
नई दिल्ली। पानी से जुझ रहे महरौली क्षेत्र के लोगों का गुस्सा अब झगड़े में तब्दील होता दिख रहा है। जलबोर्ड के रवैये से परेशान एक शख्स ने शनिवार को एक कर्मचारी की जमकर धुनाई कर दी। जिसकी वजह से जलबोर्ड यूनियन ने फैसला लिया है कि सोमवार को कई क्षेत्रों की सप्लाई नहीं करके विरोध में धरना-प्रदर्शन पर बैठेंगे। यूनियन के मुताबिक,यह धरना कुतुब स्थित जलबोर्ड के दफ्तर के सामने आयोजित होगा।
जानकारी के मुताबिक,दक्षिण दिल्ली के लोग इन दिनों पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं। खासतौर से महरौली,फतेहपुर बेरी,असौला,खानपुर,साकेत,बसंतकुंज और सुल्तानपुर जैसे कई इलाके हैं,जहां पीने के पानी की भयंकर किल्लत हो रही है। पिछले कई दिनों से इन क्षेत्रों के लोग घर से लेकर सड़क तक उतरने को मजबूर हैं। फिर भी पानी की समस्या जस की तस बनी हुयी है। समस्या से जुझ रहे एक शख्स ने जलबोर्ड के एक कर्मचारी की आज धुनाई कर दी। जिसकी वजह से पूरा जलबोर्ड हरकत में आ गया है। जलबोर्ड यूनियन ने फैसला लिया है कि सोमवार को इन क्षेत्रों में सप्लाई न करके वह लोग कुतुब स्थित जलबोर्ड के दफ्तर में धरना पर बैठेंगे। उनकी मांग है कि इस तरह अगर जलबोर्ड के कर्मचारियों को बेवजह परेशान किया गया तो काम करना मुश्किल होगा। उनकी कोशिश है कि पेय जल समस्या जल्द से जल्द सुचारु हो,लेकिन इस काम में स्थानीय लोगों को आगे आना होगा। 

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article