–बजाज की बाइकों का बनाते थे नकली पार्ट्स
नई दिल्ली। सेंट्रल दिल्ली पुलिस की डिस्ट्रिक्ट इंटेलीजेंस यूनिट ने बजाज कंपनी का नकली ऑटो पार्टस बनाकर बेचने के मामले में प्रीतम नामक युवक समेत दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों के पास से काफी मात्रा में बाइक वगैरह के नकली सामान बरामद किए गये हैं। पुलिस इन लोगों से पूछताछ कर रही है।
सेंट्रल दिल्ली के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त देवेश श्रीवास्तव ने बताया कि सूचना मिल रही थी कि पहाडग़ंज इलाके में कुछ लोग बजाज कंपनी का स्टीकर लगाकर नकली माल बना व ापा रहे हैं। सूचना को पु ताकर डिस्ट्रिक इंटलीजेंट यूनिट को सतर्क कर दिया गया। देर रात पुलिस ने एक दुकान पर छापा मारकर प्रीतम व उसके एक साथी को पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस इन युवकों से पूछताछ कर रही है।