-युवक की जेब से 50 हजार उड़ाये
नई दिल्ली। बैंक के अंदर भी राजधानी के बदमाशों का कहर जारी है। बैंक से पैसे निकालने के बाद फार्म भर रहे एक व्यक्ति की जेब से 50 हजार रुपये चोरी हो गये। पुलिस ने इस बाबत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के जरिये चोरों की पहचान की कोशिश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार हरिप्रसाद परिवार के साथ खानपुर में रहते है। हरिप्रसाद अपनी पत्नी रुकमणि के साथ पंजाब नेशनल बैंक की खानपुर शाखा में गये थे। बैंक से 50 हजार रुपये निकालने के बाद हरिप्रसाद फार्म भरने लगे।
पुलिस ने बताया कि फार्म भरने के बाद हरिप्रसाद ने अपनी जेब गिनने चाहे तो हैरान रह गये। जेब खाली पड़ी हुई थी और 50 हजार रुपये गायब थे। तुरंत इस बाबत उन्होने बैंक अधिकारियों को सूचना दी। बैंक के अंदर जेबतराशी की सूचना मिलते ही मौके पर नेबसराय पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।