-दर्जनों लूटपाट की घटनाओं को दे चुके हैं अंजाम
नई दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली की मोती नगर पुलिस ने लूटपाट और स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए तीन लोगों को गिर तार किया है। इन बदमाशों के पास से लूटा गया सामान व चाकू वगैरह बरामद किया गया है।
मोती नगर थानाध्यक्ष से मिली जानकारी के अनुसार के गुरूवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि केशवपुरम इलाके में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने के लिए कुछ बदमाश आने वाले हैं। थानाध्यक्ष द्वारा गठित टीम ने योजना बना रहे तीन बदमाशों को धर दबोचा। इनकी पहचान शेर सिंह, विट्टू, सुरेंद्र, के रूप में की गई। जांच में पाया गया कि इन लोगों ने 23 मई की रात रूट नंबर 879 की बस से उतर आउटर रिंग रोड से पैदल जा रहे गुरमीत नामक युवक से हजारों की नगदी व मोबाइल वगैरह लूट लिया था। इसके अलावा भी ये लोग दर्जनों लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ की जा रही है।