–करीब चार सौ दुकाने, मकान व गोदाम जले
–फायर ब्रिगेड की 30 गाडिय़ों ने काबू पाया
नई दिल्ली। सदर बाजार इलाके में भीषण आग लगने से करीब चार सौ मकान, गोदाम व दुकानें बुरी तरह जलकर तबाह हो गयी हैं। हालांकि इस अग्निकांड में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है,लेकिन अनुमान है कि नुकसान करोड़ों रुपये का हुआ है। आग की भीषणता का इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि फायर ब्रिगेड को करीब चार घंटे कड़ी मशक्कत करनी पड़ी,तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका है। फिलहाल,आग के कारणों का पता नहीं चल सका है,लेकिन आशंका शार्ट सर्किट की जतायी जा रही है।
जानकारी के मुताबिक,बृहस्पतिवार की रात करीब 1 बजे सदर बाजार इलाके में सन्नाटा छाया था। ज्यादातर दुकानें बंद हो गयी थी,जबकि कुछ दुकानों का माल आने के कारण खुली थी। इलाके के ज्यादातर लोग अपने घरों में सो रहे थे। हालांकि इनमें से तमाम परिवार के लोग टीवी के कार्यक्रमों का लुत्फ उठा रहे थे। इसी बीच सूचना मिली कि डिलाइट सिनेमा के पीछे स्थित एक गोदाम में आग लग गयी है। गर्मी की वजह से आग बढ़ती गई और एक के बाद एक मकान, दुकान व गोदाम को अपने चपेट में लेना शुरू कर दिया। आग इतनी भीषण हो गयी थी कि लोग अपने-अपने घरों, दुकानों से निकलकर पार्क की तरफ भागने लगे। सूचना मिलते ही मौके पर फायरकर्मी दमकल की करीब 30 गाडिय़ों के साथ पहुंच गये। आग बुझाने के लिए फायरकर्मियों को चार घंटे तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आग की भीषणता का इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि सुबह करीब चार बजे आग पर काबू पाया जा सका। फायर विभाग के अनुसार इस अग्निकांड में करीब चार सौ गोदाम, मकान और दुकान बुरी तरह जलकर तबाह हो गये हैं।