–एक करोड़ रुपये के कपड़े बरामद
–एक रिसीवर को भी पुलिस ने पहुंचाया जेल
–सेंट्रल दिल्ली के कई इलाकों में सक्रिय था गिरोह
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने फैक्ट्रियों व शोरूम से करोड़ों का कपड़ा चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। ये बदमाश पहाडग़ंज, करोल बाग और इंद्रपुरी जैसे इलाके में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस ने इनके पास से करीब एक करोड़ रूपये का कपड़ा बरामद किया है।
पुलिस उपायुक्त संजय जैन ने बताया कि कुछ समय से यह शिकायत मिल रही थी कि सेंट्रल दिल्ली के कुछ इलाकों में फैक्ट्रियों व शोरूम में चोरी की घटनाएं हो रही है। एसीपी केके शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम ने इस पर नजर रखना शुरू कर दिया। देर रात पुलिस को सूचना मिली कि गिरोह के कुछ लोग पहाडग़ंज इलाके में आने वाले हैं। बुधवार की देर रात इकबाल, नरेश, राजवंशी और संजय कुमार को गिर तार कर लिया। ये सभी यमुनापार इलाकों के रहने वाले हैं। पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि ये लोग चोरी के सामान को रानी झांसी रोड के रहने वाले जावेद को बेच देते थे। देर रात पुलिस ने उसे भी गिर तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से एक करोड़ से ज्यादा के चोरी के कपड़े बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस गिर तार युवकों से पूछताछ कर रही है।