-हादसे में दो अन्य लोग घायल
-घायलों अस्पताल में भर्ती
नई दिल्ली। दिल्ली में रफ्तार का कहर बढ़ता ही जा रहा है। बीती रात दो अलग-अलग इलाकों में हुई सड़क दुर्घटना में एक छात्र की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पातल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पहली घटना मुकरबा चैक की है जहां एक स्विफ्ट डिजायर कार ने एक 11वीं के छात्र को कुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार राजकुमार नामक छात्र अपने माता-पिता के साथ स्वरूप नगर में रहता था। वह प्रशांत विहार स्थित एक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 11वीं में पढ़ता था। कल रात करीब नौ बजे वह अपने दोस्त के साथ बाइक से कहीं जा रहा था। मुकरबा चैक के पास पहुंचा था कि तेज र तार से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में राजकुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई] जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद आरोपी चालक कार समेत फरार हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को बाबू जगजीवन राम हॉस्पिटल में दाखिल करा दिया है। दूसरी घटना वेस्ट दिल्ली के नांगलोई इलाके की है जहां अज्ञात वाहन ने अनिल 40 नामक व्यक्ति को कुचल दिया। जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। अनिल अपने परिवार के साथ नांगलोई कैंप में रहता है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अनिल को संजय गांधी हॉस्पिटल में भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।