-पैसे के विवाद में पत्नी को मारा था चाकू
-आठ साल की बच्ची ने पापा को बताया कातिल
नई दिल्ली। आठ साल की मासूम ने पुलिस के सामने मुंह खोला तो पुलिस भी हैरान रह गई। पुलिस जिस मामले को लूटपाट के दौरान हुई हत्या मान रही थी, वो पति द्वारा अंजाम दिया गया था। बच्ची द्वारा पिता को कातिल बताये जाने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि हरिओम गुप्ता परिवार के साथ हरी नगर में रहता है। गर्भवती पत्नी के इलाज में हरिओम ने काफी पैसा लगा दिया लेकिन दो महीने पहले डिलीवरी के कुछ दिन बाद ही बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद से ही पति पत्नी मे इलाज में लगाए पैसे को लेकर विवाद होता रहता था। कल सुबह भी दोनों में जमकर कहासुनी हुई, जिसके बाद हरिओम ने अपनी पत्नी रविन्दर कौर (40) की हत्या कर दी थी। हत्या के बाद वारदात को लूटपाट का शक्ल देने के लिए उसने सबसे पहले घर का सारा सामान अस्तव्यस्त किया और फिर आठ साल की बच्ची पर चाकू से हमला कर दिया। यही नहीं इसने खुद को भी चाकू मार घायल कर दिया। हरिओम ने पुलिस को मामले से भटकाने की बहुत कोशिश की लेकिन बच्ची के बयान के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।