–चाचा की मौत,भतीजे की हालत नाजुक
नई दिल्ली। तीस हजारी मेट्रो स्टेशन के करीब बाइक सवार बदमाशों ने चाचा- भतीजे को गोली मार दी। जिसकी वजह से चाचा की मौत हो गई जबकि भतीजा अभी भी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। पुलिस का कहना है कि बदमाश जिस थैले को लेकर भागे हैं, उसमें 25 हजार रुपये थे। बताया जाता है कि दोनों जिन दुकानदारों को स्टेशनरी सप्लाई करते हैं, वहां से उन्हें उधार का पैसा मिला था। जिसे थैले में रखकर ले जा रहे थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गौरतलब है कि सोमवार रात करीब नौ बजे दो व्यापारी राजेंद्र जैन (55) और उनका भतीजा पारस जैन (30) मेट्रो पकडऩे के लिये जा रहे थे। तीस हजारी मेट्रो स्टेशन पहुंचने से पहले अचानक एक बाइक आकर उनके पास रुकी। बाइक पर दो युवक सवार थे। पीछे बैठा इन युवक व्यापारियों से थैला छीनने लगा,जिसका उन्होंने विरोध किया। इस पर बाइक सवार युवकों ने गोली चला दी। पहली गोली राजेंद्र जैन को लगी, जबकि दूसरी गोली से पारस जैन घायल हो गया। गोली की आवाज सुनते ही भगदड़ मच गयी।
इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंची पीसीआर दोनों घायलों को सेंट स्टीफेंस अस्पताल ले गयी। जहां चाचा राजेंद्र जैन की मौत हो गयी जबकि पारस की हालत चिन्ताजनक बतायी गयी है। जांच में पता चला है कि घायल व्यापारी पारस मॉडल टाउन में रहता है और उसकी सदर बाजार में स्टेशनरी की दुकान है। वह अपने चाचा के साथ दुकान बंद कर घर के लिए निकला था।