–सुनसान इलाके में फेंक,कार और नकदी लूटी
–विरोध करने पर लोहे के रॉड से की पिटाई
नई दिल्ली। वसंतकुंज में होटल के बाहर से तीन बदमाशों ने एक बिजनेसमैन के ड्राइवर को कार समेत किडनैप कर लिया। बदमाश करीब आधे घंटे तक चालक को कार के अंदर बंधक बनाकर सड़कों पर घुमाते रहे और फिर सुनसान इलाके में चालक को फेंक फरार हो गये। कार और नकदी लूटकर बदमाश फुर्र हो गये। वसंतकुंज नार्थ पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक,मूलरूप से बिहार का रहने वाला नारायण मुखिया (40) यहां वसंत विहार में रहता है। नारायण ई ब्लॉक में रहने वाले विकास गुप्ता के यहां बतौर ड्राइवर पिछले चार साल से काम कर रहा है। सोमवार को वह अपने मालिक को टोयटा कार से लेकर ग्रांड होटल वसंतकुंज आया था।
पुलिस ने बताया कि चालक ने कार को होटल के बाहर टैक्सी स्टैंड के पास खड़ी की थी और मोबाइल पर गाने सुन रहा था। इसी बीच एक युवक आया और चालक से टाईम पूछा। चालक ने युवक को बताया कि रात के साढ़े दस बज रहे है। अभी वो समय बता ही रहा था कि तभी दो अन्य युवक वहां आ गये और चालक को कार की पिछली सीट पर बंधक बना लिया।
बदमाश करीब आधे घंटे तक दिल्ली की सड़कों पर घुमाने के बाद बदमाश चालक को मोती बाग लाईओवर के नीचे फेंक फरार हो गये। इस दौरान बदमाशों ने लूटपाट का विरोध करने पर चालक की पिटाई भी की। देर रात चालक ने किसी तरह से मालिक से फोन पर बात की जिसके बाद मामला वसंत कुंज नार्थ थाने पहुंचा। बदमाश कार,मोबाइल फोन,समेत रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हुये हैं।