–पुलिस को आशंका कहीं हत्याकर शव मियांवाली में फेंका
नई दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली के मियांवाली इलाके में एक युवक की गला रेंतकर हत्या कर दी गयी। इस युवक की उम्र करीब 22 साल है। पुलिस को आशंका है कि युवक की हत्या कहीं और की गयी और उसका शव मियांवाली इलाके में फेंक दिया गया। फिलहाल,युवक के शव की शिनाख्त अभी तक नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
रविवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि मियांवाली इलाके में एक युवक का शव पड़ा है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिसकर्मी पहुंचकर जांच पड़ताल की तो पता चला कि युवक की गला रेंतकर हत्या कर गयी है। युवक की उम्र करीब २२ साल थी। पुलिस को आशंका है कि हत्या कहीं और की गई है और शव को यहां लाकर फेंक दिया गया है। फिलहाल पुलिस आसपास के थानों से संपर्क कर युवक के पहचान की कोशिश कर रही है।