—कब्जे से तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद
नई दिल्ली। साउथ-ईस्ट दिल्ली में चोरी की वारदातों को अंजाम देकर पुलिस की नाक में दम करने वाले दो बांग्लादेशियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिर तार बदमाशों के नाम हिलाल और सद्दाम हुसैन हैं। इनके पास से दो पिस्टल, जिंदा कारतूस, हथौड़ी व चोरी करने के लिए प्रयोग में लाए जाने वाले अन्य उपकरणों को बरामद किया है।
यह जानकारी साउथ ईस्ट दिल्ली के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अजय चौधरी ने दी। उन्होंने बताया कि वी के कालिया एसीपी आपरेशन को सूचना मिली कि कुछ सेंधमार व चोर तैमूर नगर से लेकर जसोला तक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। सूचना को पु ताकर एएटीएस के एसआई अजय कुमार व हेड कांस्टेबल प्रवीण ने सेंधमारों पर नजर र ाना शुरू कर दिया। गुरूवार की देर रात पुलिस ने तैमूर नगर इलाके से हिलाल और सद्दाम को गिर तार कर लिया। पूछताछ में इन बदमाशों ने दर्जनों चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात कुबूल की है।