गाड़ी उड़ाने वाले बदमाशों को धर दबोचा
–एक कार समेत तीन गाड़ियां बरामद
नई दिल्ली। बाहरी दिल्ली जिला पुलिस के वाहन निरोधक दस्ते ने (एएटीएस) ने वाहन चोरी और लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों के पास से पुलिस ने स्विफ्ट डिजायर कार और दो मोटर साइकिलों के अलावा तमंचे वगैरह बरामद किये हैं।
डीसीपी भोला शंकर जायसवाल ने बताया कि बुधवार को एएटीएस की टीम को सूचना मिली कि समयपुर बादली के रहने वाले दो बदमाश इलाके में वारदात करने के लिये आयेंगे। पुलिस ने नाकेबंदी कर सुनील और विनय नाम के दो बदमाशों को धर दबोचा। पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि दोनों बदमाशों के खिलाफ बाहरी दिल्ली के कई थानों में चोरी, लूटपाट और कार जैकिंग के कई मामले दर्ज हैं। इन बदमाशों का सम्बंध हरियाणा के एक कुख्यात गिरोह से है। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने एक कार व दो मोटर साइकिलें बरामद की हैं।